Wednesday, 13 October 2021

मंदिर का पर्दा

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े


*मंदिर का पर्दा*

*परमेश्वर ने क्यों फाड़ा ?*


👉तब, मन्दिर का परदा ऊपर से नीचे तक फटकर दो टुकड़े हो गया: और धरती डोल गई और चट्टानें फट गईं।

(मत्ती 27:51)


👉ऊपर से नीचे तक क्यों फटा!

👉नीचे से ऊपर तक क्यों नहीं फटा!


✍️ऊपर से नीचे तक इसलिए फटा क्योंकि खुद परमेश्वर ने इसे फाड़ा है!


✍️जैसे ही यीशु की मृत्यू हुई, मंदिर का पर्दा ऊपर से नीचे तक फट गया!


⭐ *मंदिर का पर्दा फटने में क्या कारण है ?*


⭐ *और आज मुझे और आपको क्या सिखना है ?*


*सूने*:-


⭐ *परमेश्वर ने क्यों मंदिर का पर्दा फाड़ा ?*


*इसके पीछे कारण क्या है ?*


✍️ आपको समझना होगा वहां (मंदिर में) पर एक असिद्ध लहू का बलीदान चढ़ रहा था!


👉यानि के वो सिद्ध नहीं था!


✍️पर जब सर्वसिद्धि (perfect) लहु मिला परमेश्वर को तो पर्दा तो फटना ही था!


✍️क्योंकि जो लहु इस मंदिर के अन्दर बहता था वो सिद्ध नहीं था( perfect  नहीं था)


✍️जब परमेश्वर यहोवा को (यीशु) मेम्ने का लहु मिला तो परमेश्वर ने पर्दे को फाड़ा!


⭐ *पर्दे को फ़ाड़ कर परमेश्वर क्या कहना चाहते हैं ?*


✍️अब मुझे इस मंदिर से कुछ भी लेना देना नहीं है!


*सूने*

✍️परमेश्वर अब इस (इस्राइल) मंदिर में नहीं !


✍️अब परमेश्वर यहां काम नहीं करता!


*सूने*:-

✍️यीशु मसीह बना महाजाजक!


👉उस ने किसी का लहु नहीं लिया 

बलिके खुद का लहु लिया!


✍️ *और चढ़ाया कहा पर ?*


👉इसलिए, जब हमारा ऐसा बड़ा महायाजक है, जो स्वर्गों से होकर गया है, 

(इब्रानियों 4:14)


👉क्योंकि मसीह ने उस हाथ के बनाए हुए पवित्रस्थान में जो सच्चे पवित्रस्थान का नमूना है, प्रवेश नहीं किया, पर स्वर्ग ही में प्रवेश किया, ताकि हमारे लिये अब परमेश्वर के सामने दिखाई दे।

(इब्रानियों 9:24)


✍️यीशु पवित्र स्थान में प्रवेश (मंदिर) नहीं किया!


✍️पर स्वर्ग में प्रवेश किया!


*सूने*:-

✍️जब जब परमेश्वर मनुष्य जाति के पाप को देखता तो 

👉उससे पहले यीशु के लहु को देखता!

👉हमारे गुनाहों को माफ करता है!


✍️जो मंदिर में लहु चढ़ता था ,परमेश्वर उसकी बात नहीं कर रहा!


✍️इसलिए परमेश्वर कहता अब मुझे सर्वसिद्ध लहु मिला चूका 


✍️अब मुझे और किसी प्रकार का लहु नही चाहिए!


👉और बकरों और बछड़ों के लहू के द्वारा नहीं, पर अपने ही लहू के द्वारा एक ही बार पवित्रस्थान में प्रवेश किया, और अनन्त छुटकारा प्राप्त किया।

(इब्रानियों 9:12)


*मतलब:-*

✍️जो बलीदान (यीशु) का वो हमेशा के लिए काफी है!


✍️सब के छुटकारे के लिए!


👉हिन्दू

👉मुस्लिम

👉सिख

👉ईसाई

👉बुद्ध

👉पारसी 

👉आदिवासी 

👉अमीर गरीब 

👉National

👉 International आप जहां के भी है!


✍️यीशु ने आपके लिए लहु बहा दिया है!


👉अब इसके इलावा आपको और कुछ नहीं करना है!


✍️उस पर्दे का फाड़ने के बाद परमेश्वर कभी वहां नहीं रहा!


✍️कभी वहां से बलिदान नहीं लिया!


👉परन्तु परमप्रधान हाथ के बनाए घरों में नहीं रहता,

(प्रेरितों के काम 7:48)


✍️इसी को पौलुस ने दोहराया!


👉जिस परमेश्वर ने पृथ्वी और उसकी सब वस्तुओं को बनाया, वह स्वर्ग और पृथ्वी का स्वामी होकर हाथ के बनाए हुए मन्दिरों में नहीं रहता। 

(प्रेरितों के काम 17:24)


✍️इसका मतलब है:-


👉वो मंदिर में इस्राइल के मंदिर में अब नहीं है!


⭐ *क्यों नहीं है ?*


✍️क्योंकि वो आपके अन्दर है वो आप में बसता है!


⭐ *मंदिर के पर्दे के फाड़ने के क्या क्या फाईदे है!*


👉अब हम व्यवस्था से छूट गए हैं!


👉अब आप शब्द से छूट गए हैं!


👉हम खतना से छूट गए हैं!

👉हम बलिदानों से छूट गए है!


✍️अब हमें किसी प्रकार के पर्वो या यहूदियों के ऐसे किसी रीति रिवाज ,

त्यौहार को नहीं मनाना है!

(या follow नही करना है)


✍️कयोकि आप अन्यजाति है!

👉यीशु के लहू से धूलाऐ गए!


*सूने*:-


✍️सब से बड़ी बात परमेश्वर के पर्दा फाड़ने से हमें सेवा करने का अधिकार मिल गया है!


*God bless you*

No comments:

Post a Comment