आज का विषय
एक बार जरुर पढ़े
*CULT.GROUP की LIST में कौन-कौन आते हैं ?*
⭐ *Jehovah's witnesses*:-
⭐ *Only Jesus*:-
⭐ *Mother Jerusalem*:-
⭐ *सर्वशक्तिमान परमेश्वर*:-
⭐ *illuminati (secret society Church)*:-
⭐ *कुछ कहते हैं माता मरियम को भी मानो!*
👉उसकी भी आराधना करो!
⭐ *फिर कुछ कहते हैं सन्तों की पूजा करो!*
✍️ *और ऐसे और इन के इलावा वो सब क्रिश्चियन ग्रुप जो चलते हैं पूरी दुनिया में जो वचन के बाहर है!*
👉 *उन सब भी हम CULT.GROUP में डालना चाहेंगे क्यों?*
👉 *क्योंकि वो इसलिए वचन के बाहर कोई भी ministry या Denomination या संस्थाएं हम सविकार नहीं कर सकते!*
👉 *नाना प्रकार के और ऊपरी उपदेशों से न भरमाए जाओ,* क्योंकि मन का अनुग्रह से दृढ़ रहना भला है, न कि उन खाने की वस्तुओं से जिनसे काम रखनेवालों को कुछ लाभ न हुआ।
(इब्रानियों 13:9)
✍️ *जो परमेश्वर के वचन से बाहर ऐसा कोई भी सिद्धांत है!*
*वो CULT.GROUP है*
✍️ ये सब आज कल आपके घरों में घुस रहे हैं!
👉 *आपकी इतनी तैयारी होनी चाहिए के आप उनको जवाब दे सको!*
👉 *ताकि हम आगे को बालक न रहें,* जो मनुष्यों की ठग-विद्या और चतुराई से उनके भ्रम की युक्तियों की, और उपदेश की, हर एक वायु से उछाले, और इधर-उधर घुमाए जाते हों।
(इफिसियों 4:14)
✍️ *हम इनके चक्कर में ना आएं,ऐसे लोगों से हमें बचना है!*
👉 *समय के विचार से तो तुम्हें गुरु हो जाना चाहिए था,* तो भी यह आवश्यक है, कि कोई तुम्हें परमेश्वर के वचनों की आदि शिक्षा फिर से सिखाए? तुम तो ऐसे हो गए हो, कि तुम्हें अन्न के बदले अब तक दूध ही चाहिए। क्योंकि दूध पीनेवाले को तो धार्मिकता के वचन की पहचान नहीं होती, क्योंकि वह बच्चा है। पर अन्न सयानों के लिये है, जिनकी ज्ञानेन्द्रियाँ अभ्यास करते-करते, भले बुरे में भेद करने में निपुण हो गई हैं।
(इब्रानियों 5:12-14)
✍️ *आपको वचन का ज्ञान (समझ) होनी चाहिए आप उन्हें जवाब दे सकें!*
👉हम भी बच सके दूसरों को भी बचा सके हैं!
*God bless you*
No comments:
Post a Comment