Monday, 9 November 2020

कितना आनंद

                       

              कितना आनंद

*ईफिसियो 1:7  हम को उसके लोहू के द्वारा छुटकारा अर्थात अपराधों की क्षमा उसके अनुग्रह के धन के अनुसार मिला हैं*_


 _*जिस शरण आपने यीशु को अपने परमेश्वर और उद्धार करता के रूप में अपने दिल में आमंत्रित किया है आपके सभी पापों को क्षमा कर दिया गया है-हालेलुया प्रभु के नाम की महिमा हो🙏*_


 _*आपके पिछले  पाप आप के वर्तमान पाप और आपके भविष्य के पास एक बार नया जन्म लेने के लिए प्रयास करने की आवश्यकता नहीं है आपको उसके लहु के माध्यम से पूरी की माफी मिली है* आपके अनुसार नहीं लेकिन *परमेश्वर की कृपा के धन के अनुसार उसका  अन् मना  अंजाना और अवाछनिय  पक्ष¡*_


 _*👉📖बाइबल हमें बताती की पाप की मजदूरी  मृत्यु है (रोमियो 6 :23)!* दूसरे शब्दों में *पाप की सजा मौत है यह हमें यह  भी बताता है की खुन के  बहाए  बिना कोई क्षमा  नहीं है (इब्रानीयो 9:22) इस प्रकार रक्तत*_ 


 _पापों की क्षमा के लिए आवश्यक है यही कारण है की व्यवस्था की पुरानी बातों के तहत भी पाप अस्थाई रूप से बनी *जानवरों के खून के माध्यम से ढाप दिया गया था*_


_*🙏👉सुसमाचार की खुशखबरी यह है कि हमारे प्रभु और उद्धार करता यीशु मसीह स्वर्ग से पृथ्वी पर आए और क्रूस पर स्वयं का बलिदान किया उनके सीदध पापरहित लहू  हमारे सभी पापों के लिए क्षमा प्रदान की आप और मैं हमारे अपने पापों का भुगतान नहीं कर सकते इसलिए उन्होंने हमारे लिए किया अब जो भी उस पर विश्वास करता है वह कभी नहीं मरेगा*  👉अनन्त *उपहार प्राप्त करेगा हालेलुया*_


_प्रिय पाठक ध्यान दें की दावत किस तरह से *ऐसे व्यक्ति की कृपा का वर्णन  करता है जिससे पाप क्षमा किए जाते हैं:*_


 _ओह,  उन लोगों के लिए क्या खुशी *जिनके पापों को माफ कर दिया गया जिनके पास दृष्टि से बाहर है हां उन लोगों के लिए क्या खुशी है जिनको रेकार्ड से पाप  साफ, कर दिया है! रोमियो 4:7-8!*_ 


_*पापों की क्षमा  प्राप्त करने के लिए क्या खुशी और क्या ही आशीर्वाद है* इसके विपरीत जब *👉विश्वावासी ने सवाल करना शुरू कर दिया क्या यह वास्तव में समा किए जाते हैं तो यह सभी प्रकार की असुरक्षा वह और विनाशकारी बंदना की ओर*_


 _ले जाता है *परमेश्वर के साथ एक स्वस्थ संबंध में भय और असुरक्षा नहीं हो सकती एक विवाह संबंध में उदाहरण के लिए, यदि कोई पत्नी अपने पति के प्यार में खुद को महसूस नहीं कर सकती है तो वह कभी अपनी शादी में खुस नहीं रह पायेगी सम्पन होने से पहले यह शादी बिखर जायेगी इस तरह हमारे  स्वर्गीयपिता नहीं चाहते नहीं चाहते है कि हम हमेशा की   असुरक्षा में फंसे रहे क्योंकि हम कभी भी माफ़ी के बारे में सुनिश्चित नहीं होते हैं*_


_आज परमेश्वर के वचन पर आधारित हैं आनंदित हो ओर उसकी  *क्षमा के आशीर्वाद के लिए परमेश्वर का ध्न्यवाद करे इसलिए हमारे लिए प्रिय रूप से*_


_भुगतान किया गया और इतनी स्वतंत्र रूप से कर दिया गया *सुसमाचार इस लंगर को  सच करने दे और अपने दिल में ताकत डाले और असुरक्षा के भय को दूर करें*_

No comments:

Post a Comment