Tuesday, 13 October 2020

परमेश्वर एक अच्छा पिता है

 परमेश्वर एक अच्छा पिता हैं


_*मत्ती 7:9-11 तुम में से ऐसा कौन मनुष्य है, कि यदि उसका पुत्र उस से रोटी मांगे, तो वह उसे पत्थर दे? वा मछली मांगे, तो उसे सांप दे? सो जब तुम बुरे होकर, अपने बच्चों को अच्छी वस्तुएं देना जानते हो, तो तुम्हारा स्वर्गीय पिता अपने मांगने वालों को अच्छी वस्तुएं क्यों न देगा?*_


_हम कैसे जानते हैं कि *परमेश्वर एक अच्छा परमेश्वर और एक अच्छा पिता है?*_


_यीशु ने इस सवाल को एक और सवाल पूछकर निपटाया: "यदि सांसारिक पिता, जैसा कि वे हैं, वैसे ही, अपने बच्चों को अच्छे उपहार देना जानते हैं, तो क्या *आपको नहीं लगता कि स्वर्ग में रहने वाला आपका प्यारा पिता और भी बेहतर होगा?"*_


_*मेरे दोस्त, अगर आपका बच्चा आपसे रोटी मांगता है, तो क्या आप उसे पत्थर देंगे?  हरगिज नहीं।  आप उसे सबसे अच्छी रोटी दे सकते हैं।  तब कितना अधिक होगा, क्या आपके स्वर्गीय पिता आपके पूछने पर अच्छी चीजें देंगे!*_


 _प्रिय, अपने दिल में जानो कि परमेश्वर तुम्हारे लिए एक अच्छा पिता है।  इसलिए अगर आज आपको किसी चीज की जरूरत है, तो बस उसके लिए पूछें।  और जैसा कि आप उससे पूछते हैं, विश्वास करें कि आप इसे उससे प्राप्त कर चुके हैं, और आपके पास यह होगा (मरकुस 11:24 देखें)!_

No comments:

Post a Comment