💐 Jesus Shayari 💐
मेरा येशू मेरे साथ है
मेरे सर पर उसका हाथ है
इसलिये नही छता सैतान मुझे
क्यूकि पता है उसे
खुदावंद येशू मेरा बाप है,,, ।।
मै कुछ नही ,
ये मुझे पता है
पर जो मुझ मे बसा है
वो मेरा सच्चा खुदा होता है ।।
जीस तरह उठाते हैं हम हाथ
मस्ती और डांस में
क्यू ना उठाये हम हाथ
येशु की शान में ।।
गर हो कोई खताये
खुदावंद येशू तू माफ करना
और अपने लहू से
धोकर हमे साफ करना ।।
मै शुक्रगुजार हू येशु तेरा
की तुने साथ ना थोडा मेरा
चाहे खुशी हो गम
तू साथ रहता है हरदम ।।
No comments:
Post a Comment